Wednesday, January 18, 2017

मंत्रालय एक्सप्रेस 18 jan 2017

                                                               
1.  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार की तरह ही बुधवार को भी सरकारी कामकाज से छुट्टी पर हैं....सीएम ने परिवार के साथ हनुवंतिया टापू पर विकसित की गई पर्यटक गतिविधियों का आनंद लिया और बुधवार दोपहर भोपाल लौटने के बाद विदिशा चले गये....मुख्यमंत्री गुरूवार को सुबह दिल्ली जायेंगे और बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के बाद भोपाल लौट कर डीजी धन मेले में शामिल होंगे.....
2.  मुख्य सचिव बी.पी. सिंह भी आठ दिन के अवकाश पर हैं....चीफ सेक्रेटरी के छुट्टी पर रहने के दौरान अपर मुख्य सचिव वित्त ए.पी. श्रीवास्तव को प्रभारी मुख्य सचिव बनाया गया है....सीएस की गैरमौजूदगी के चलते गुरूवार को होने वाली परख वीडियो कान्फ्रेंसिंग भी प्रभारी मुख्य सचिव लेंगे....परख में संभाग कमिश्नर और कलेक्टरों के साथ चर्चा कर श्रीवास्तव प्रदेश में टीकाकरण, शिशु मृत्युदर सहित सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जिलों में प्रगति की जानकारी लेंगे तो नगर उदय अभियान की समीक्षा भी करेंगे....
3.  राज्यपाल के प्रमुख सचिव अजय तिर्की इस माह के अंत तक अपनी सेवाएं प्रदेश में देंगे...तिर्की को केंद्र सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा पदस्थ करने के आदेश जारी किये हैं....लेकिन 26 जनवरी को राज्यपाल ओ.पी. कोहली के प्रदेश से बाहर होने के कारण तिर्की राजभवन में झंडावंदन करेंगे और उसके बाद 30 जनवरी को दिल्ली जाकर नया दायित्व संभालेंगे.....

4.  इधर मंत्रालय में नए साल के बजट को तैयार करने का काम चल रहा है....मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बजट को लेकर जल्दी ही प्रमुख विभागों को आला अफसरों की बैठक लेंगे....वहीं 21 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं.....विभागों में विधानसभा सत्र को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के साथ ही अन्य तैयारियां शुरू हो गई हैं......

Monday, January 2, 2017

मंत्रालय एक्सप्रेस 02Jan2017

    
1.   शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की नए साल की पहली बैठक मंगलवार को होगी....मंत्रालय में सुबह 11 बजे से होने वाली कैबिनेट के एजेंडे में 18 मुद्दे हैं....लेकिन नए साल की कैबिनेट बैठक में प्रदेश के निवासियों और कर्मचारियों को कोई सौगात का प्रस्ताव इसमें शामिल नहीं है....कैबिनेट आधा दर्जन अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच और पेंशन रोकने के प्रस्ताव पर विचार करेगी....सिमी आतंकियों के हाथों शहीद हुए जेल प्रहरी रमाशंकर यादव की बेटी सोनिया यादव को मंत्रालय में अनुकंपा नियुक्ति देने के प्रस्ताव के साथ ही फूड प्रोसेसिंग उद्योंगों से वसूले गए मंडी टैक्स की भरपाई करने पर भी कैबिनेट निर्णय ले सकती है.....
2.  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए साल की छुट्टी मनाने के बाद शाम को भोपाल पहुंच रहे हैं....और आते ही सीधे मंत्रालय पहुंच कर कामकाज के साथ आला अधिकारियों से चर्चा करेंगे...सीएम का मंगलवार का दिन खासा व्यस्त रहेगा....मुख्यमंत्री सुबह कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद मंत्रियों और आला अधिकारियों की साझा मीटिंग लेंगे...इस बड़ी मीटिंग में नए साल की प्राथमिकताएं तय की जाएंगी....शाम को समाधान ऑनलाइन और नगर उदय अभियान की वीडियो कान्फ्रेंसिंग होगी......
3.  नए साल के पहले कामकाजी दिन सोमवार को मंत्रालय के सामने सामूहिक वंदेमातरम गायन हुआ....इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव बी.पी. सिंह समेत मंत्रालय और सतपुड़ा तथा विंध्याचल भवन के कर्मचारी शामिल हुए...लेकिन लंबे अर्से बाद माह के पहले वर्किंग दिवस पर होने वाले इन आयोजन में कोई मंत्री शामिल नहीं हुआ....मंत्रालय में सोमवार को चहल-पहल ज्यादा रही....और दिन भर शुभकामनाओं के दौर चलते रहे....
4.  महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने सोमवार को विभाग के अफसरों की मीटिंग ली....महिला बाल विकास विभाग कुपोषण से निपटने और महिलाओं की जेंडर समानता के अधिकार दिलाने...के लिए नए साल में मिशन मोड पर काम करने की तैयारी में है...विभाग प्रदेश में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पूर्ण शक्ति केंद्र .यानी PSK सिंगल विंडो सर्विस सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है....इन सेंटर्स पर महिलाओं के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने वाली गतिविधियां होंगी....वहीं एक हजार ऩई आंगनवाड़ी खोलने और उनमें सुविधाएं मुहैया कराने का काम भी विभाग करेगा....

अशोक, तुम्हारे हत्यारे हम हैं...

अशोक से खरीदा गया वो आखिरी पेन आज हाथ में है, लेकिन उससे कुछ लिखने का मन नहीं है। अशोक... जिसे कोई शोक न हो। यही सोच कर नामकरण किया होगा उसक...